भारत की आपत्ति के बाद कोरोना वेरिएंट का नाम रखने के नियम बदले

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोविड-19 के वेरिएंट के नामकरण के लिए एक नये सिस्टम का ऐलान किया है.इसके तहत अब डब्लूएचओ भारत, ब्रिटेन, दक्षिण अफ़्रीका समेत दूसरे देशों में पाये जाने वाले कोरोना वेरिएंट का नाम रखने के लिए ग्रीक भाषा के अक्षरों का इस्तेमाल करेगा. इसी नियम के तहत पहली बार भारत में पाये गए B.1.617.1 को कप्पा और B.1.617.2 को डेल्टा कहा जाएगा. ब्रिटेन में पाये गए वेरिएंट को अल्फ़ा और दक्षिण अफ़्रीका में पाये गए वेरिएंट को बीटा नाम दिया गया है. डब्लूएचओ ने कहा कि ये फ़ैसला बातचीत को आसान बनाने और किसी देश के साथ वेरिएंट के नाम को ना जोड़ा जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साठ के दशक की हिन्दी कविता जनमानस में रची बसी थी

प्रणब बोले- बहुमत स्थायी सरकार के लिए जरूरी, इतिहास गवाह है कि वोटरों ने कभी भी एक ही पार्टी को समर्थन नहीं दिया